Brahma-Muhurta Importance and timings | ब्रह्म मुहूर्त महत्व और समय।

Brahma-Muhurta Time is 1 hr 36 min before Sunrise and it is for 48 minutes. If sunrise time is 6:00 AM, then Brahma-Muhurta Time will be from 04:24 AM – 05:12 AM (48 minutes)
The time early in the morning, one and a half hours before sunrise, is called brahma-muhurta. During this brahma-muhurta, spiritual activities are recommended. Spiritual activities performed early in the morning have a greater effect than in any other part of the day.
Brahma-muhurta is the best muhurta for spiritual practices and also it is the best muhurta of the day according to the astrological charts.


Hindi:
सूर्योदय से पहले ब्रह्म-मुहूर्त समय 1 घंटा 36 मिनट है और यह 48 मिनट के लिए है।

सूर्योदय के 1 घंटा 36 मिनट पहले का मुहूर्त, ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है और यह 48 मिनट के लिए होता है। यदि सूर्योदय का समय प्रातः 6:00 बजे है, तो ब्रह्म-मुहूर्त समय प्रातः 04:24 बजे से – 05:12 बजे (48 मिनट) से है|

ब्रह्ममुहूर्त में जागरण का महत्व:

भारतीय संस्कृति में ब्रह्ममुहूर्त में उठने की बड़ी महत्ता है। मनु महाराज ने कहा है-

ब्राह्मे मुहूर्ते बुद्ध्येत, धर्मार्थौ चानुचिन्तयेत
(ब्राह्म मुहूर्त में प्रबुद्ध होकर, धर्म और अर्थ का चिंतन करना चाहिए।)

ब्राह्मे मुहूर्ते या निद्रा सा पुण्यक्षयकारिणी।
(ब्राह्ममुहूर्त की निद्रा पुण्यों का नाश करने वाली है।)

आयुर्वेद में भी ब्रह्ममुहूर्त में जागरण से दिनचर्या के आरम्भ का महत्व प्रतिपादित किया गया है।

वर्णं कीर्तिं मतिं लक्ष्मिं स्वास्थ्यमायुश्च विन्दति ।
ब्राह्मे मुहूर्ते सञ्जाग्रच्छ्रियं वा पङ्कजं यथा ॥ – (भैषज्यसार 93)
(ब्राह्ममुहूर्त में उठने वाला पुरूष सौन्दर्य, लक्ष्मी, स्वास्थ्य, आयु आदि वस्तुओं को वैसे ही प्राप्त करता है जैसे कमल।)